Bhartiya Vidya Mandir School

Bhartiya Vidya Mandir School


Message Board

« Back

बीवीएम ने विधि विधान से मनाया बसंत पंचमी का त्योहार « 15/Feb/2021

विद्या और बुद्धि की देवी मां सरस्वती को समर्पित वसंत पंचमी का त्योहार आज भारतीय विद्या मंदिर ऊधम सिंह नगर में बहुत श्रद्धा और उत्साह से मनाया गया। प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में प्रधानाचार्या एवं उपप्रधानाचार्या द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन किया गया और विद्यार्थियों के द्वारा मां सरस्वती की वंदना और श्लोक उच्चारण ने विद्यालय को संगीत और भक्ति रस से सराबोर कर दिया। अध्यापिका मोनिका ने बच्चों को बसंत पंचमी मनाए जाने के कारण और महत्व का सविस्तार वर्णन किया। माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी पर वसंत ऋतु के आगमन और मां सरस्वती के प्राकट्य दिवस में पीले फूलों और पीले रंग की वस्तुओं का विशेष महत्त्व होने के कारण विद्यार्थियों द्वारा की गई विभिन्न गतिविधियों में भी पीले रंग की प्रधानता दिखाई दी। कक्षा पहली एवं दूसरी के नन्हे मुन्ने  पीले रंग के मास्क पहने नज़र आए तो कक्षा तीसरी एवं चौथी के छात्रों ने खूबसूरत पीले फूल बनाए। कक्षा पांचवी और छठी के विद्यार्थियों ने अपने घरों में मंदिरों को पीले रंग के फूलों और मूर्तियों को पीले वस्त्र और आभूषणों से सजाकर अपनी श्रद्धा व्यक्त की। कक्षा सातवीं और आठवीं के सुरीले कंठों ने मां सरस्वती की वंदना गाकर वातावरण को भक्तिमय कर दिया। हाथों में पीले फूल लिए और पीले वस्त्र पहने नौनिहालों से जैसे विद्यालय का प्रांगण खिल उठा। बच्चों ने भोजन में पीले रंग के व्यंजनों का आनंद लिया। बीवीएम ट्रस्ट के सदस्यों ने विद्या की देवी मां सरस्वती से सभी पर अपनी कृपा बनाए रखने की प्रार्थना की। प्रधानाचार्या रंजू मंगल ने विद्यार्थियों को मां सरस्वती की असीम कृपा पाने हेतु  नित्य उनका वंदन पूजन करने के लिए प्रेरित किया।