Bhartiya Vidya Mandir School

Bhartiya Vidya Mandir School


Message Board

« Back

भारतीय विद्या मंदिर ऊधम सिंह नगर में मनाई गई माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर जी की जयंती « 19/Feb/2021

बीवीएम यूएसएन ने अपार श्रद्धा से मनाई गोलवलकर जी की जयंती

हिंदुत्व के सबसे प्रमुख विचारक एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक के द्वितीय सरसंघचालक तथा विचारक माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर जी की जयंती भारतीय विद्या मंदिर ऊधम सिंह नगर में अपार श्रद्धा के साथ मनाई गई। प्रातः कालीन विशेष प्रार्थना सभा के दौरान विद्यालय के सचिव श्री पी.सी. गोयल जी , संयुक्त सचिव श्री शुभकरण जी, प्रधानाचार्या एवं उपप्रधानाचार्या ने गोलवलकर जी के समक्ष श्रद्धा सुमन अर्पित किए। अध्यापिका अंजुला ने विद्यार्थियों को गोलवलकर जी के जीवन, कार्यों एवं सिद्धांतों से परिचित कराते हुए कहा कि अपने अनुयायियों में गुरुजी के नाम से प्रसिद्ध गोलवलकर जी हिंदुत्व विचारधारा का प्रवर्तन करने वालों में प्रमुख स्थान रखते थे। कुशाग्र बुद्धि और ज्ञानपिपासु गोलवलकर जी एक प्रेरणादायक राष्ट्र समर्पित व्यक्ति थे। 1940 में संघसंचालक  का कार्यभार संभालने के साथ उनके नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने अतुलनीय पराक्रम,  त्याग और बलिदान के साथ देश की आजादी के लिए काम किया। चीन आक्रमण के दौरान गुरु जी का मार्गदर्शन अविस्मरणीय है।  बीवीएम ट्रस्ट के सदस्यों एवं प्रधानाचार्या  रंजू मंगल ने गोलवलकर जी की जयंती की बधाई देने के साथ विद्यार्थियों को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्रसेवा को ही सर्वोपरि मानते हुए अपना जीवन देश एवं देशवासियों के उत्थान के लिए समर्पित करने का आग्रह किया।