Bhartiya Vidya Mandir School

Bhartiya Vidya Mandir School


Message Board

« Back

भारतीय विद्या मंदिर, ऊधम सिंह नगर में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया दुर्गा अष्टमी तथा रामनवमी का त्योहार « 21/Apr/2021

भारतीय विद्या मंदिर, ऊधम सिंह नगर में नवरात्रों के अष्टम तथा नवम दिवस के महत्व का प्रतिपादन करते हुए विद्यार्थियों द्वारा अनेक गतिविधियों में भाग लेकर दुर्गा अष्टमी तथा रामनवमी का त्योहार बड़ी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस उपलक्ष में संस्कृत केअध्यापक राजकुमार ने नवरात्रों के सभी दिनों के महत्व के साथ-साथ अष्टम तथा नवम दिवस के विशेष महत्व को बताते हुए कहा कि नवरात्रों के दिनों में मां दुर्गा का उपासक सच्चे मन से भक्ति करके मांँ के आशीर्वाद का अधिकारी बनता है तथा उसे अवश्य मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस अवसर पर छठी तथा सातवीं कक्षा के छात्रों ने पवित्र चौपाई गान द्वारा इस त्योहार की गरिमा को चार चांँद लगा दिए। कक्षा दसवीं के छात्र हार्दिक रावत ने अपने मधुर स्वरों में भजन गायन के द्वारा सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या रंजू मंगल ने दुर्गा अष्टमी तथा रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएंँ देते हुए सभी को शुभ कर्मों पर बल देने तथा सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।