Bhartiya Vidya Mandir School

Bhartiya Vidya Mandir School


Message Board

« Back

आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत नौ दिवसीय उत्सव में आज दूसरा दिन « 08/Aug/2021

बीबीएम यूएसएन ने नव दिवसीय स्वतंत्रता समारोह के दौरान स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा को बधाई देते हुए किया दूसरे दिन का आगाज
भारतीय विद्या मंदिर ऊधम सिंह नगर में भारत सरकार द्वारा  वर्ष पर्यंत जनभागीदारी से जन महोत्सव के रूप में चलने वाला 'आजादी का अमृत महोत्सव' कार्यक्रम के अंतर्गत नौ दिवसीय उत्सव में आज दूसरे दिन का शुभारंभ ओलंपिक में 'भाला फेंक प्रतियोगिता में नीरज चोपड़ा को प्राप्त स्वर्ण पदक' की सबको बधाई देते हुए इस गौरवशाली ताजा ख़बर के साथ किया गया। गतिविधियों की श्रृंखला में कक्षा छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने देश की आजादी की लड़ाई को नई दिशा देने वाले भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत पोस्टर और स्लोगन तैयार किए। कक्षा सातवीं की छात्रा अमृत ने अपने वक्तव्य में भारत छोड़ो आंदोलन से देश की आजादी प्राप्ति के लिए मिली नई दिशा का विस्तारपूर्वक वर्णन किया। शिशु वाटिका के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने 'आज़ादी के परवाने' गतिविधि के अंतर्गत देशभक्तों, स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति रोल प्ले के माध्यम से उन्ही के रूप में पोशाक धारण कर अपनी श्रद्धा व्यक्त की। प्रधानाचार्या रंजू मंगल ने नीरज चोपड़ा द्वारा प्राप्त स्वर्ण पदक के इस ऐतिहासिक स्वर्णिम पल की सभी को बधाई देते हुए विद्यार्थियों को खेलों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया।