Bhartiya Vidya Mandir School

Bhartiya Vidya Mandir School


Message Board

« Back

​भारतीय विद्या मंदिर ऊधम सिंह नगर ने उत्साहपूर्वक मनाया हिंदी दिवस « 14/Sep/2021

14 सितंबर का दिन पूरे भारत में हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। राष्ट्रभाषा और राजभाषा के रूप में सम्मान प्राप्त हिंदी विश्व में सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषाओं में तीसरे स्थान पर है। विद्यार्थियों में अपनी राष्ट्रभाषा हिंदी के प्रति सम्मान की भावना जागृत करने हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। कक्षा तीसरी के लिए श्रुतलेख गतिविधि के अंतर्गत वर्तनी की शुद्धता को परखा गया। कक्षा चौथी ने सुलेख और कक्षा पांचवी के छात्रों ने शब्द-सीढ़ी गतिविधि द्वारा अपनी कलात्मकता का परिचय दिया। कक्षा छठी के छात्रों के मध्य हुई प्रश्नोत्तरी गतिविधि एवं कक्षा सातवीं ने शब्द सीढ़ी अंताक्षरी में भाग लिया। दोहा गायन द्वारा कक्षा आठवीं के छात्रों ने महान कवियों के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की। कक्षा दसवीं ने स्वपरिचय गतिविधि में वाचन कौशल का परिचय दिया। कक्षा आठवीं के छात्र केशव ने अपने वक्तव्य के माध्यम से हिंदी भाषा की वैज्ञानिकता और महत्व से सभी को परिचित कराया। प्रधानाचार्या रंजू मंगल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी राष्ट्र की प्रगति उसके नागरिकों द्वारा अपनी राष्ट्रभाषा के प्रति सम्मान में निहित है। आत्मविश्वास में वृद्धि हेतु उन्होंने अधिक से अधिक हिंदी के प्रयोग के लिए छात्रों को प्रेरित किया।