भारतीय विद्या मंदिर, ऊधम सिंह नगर में दिनांक 28 अप्रैल, 2023 को भारतीय सभ्यता व संस्कृति से परिचित कराने हेतु वैदिक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छठी से दसवीं तक के विद्यार्थियों ने जल है तो कल है , धरा का आधार नारी, वसुधैव कुटुंबकम, भगत सिंह के सपनों का भारत, माता- पिता एवं शिक्षक का सम्मान, तनाव मुक्ति का साधन- योग जैसे विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर श्रीमती सुनीता गुप्ता तथा श्रीमान राजकुमार ने निर्णायक मंडल के सदस्यों की भूमिका निभाई । अपने कौशल का परिचय देते हुए प्रतियोगिता में छठी कक्षा की छात्रा सावी गुप्ता ने प्रथम स्थान, आठवीं कक्षा की छात्रा अदिति ने द्वितीय तथा आठवीं कक्षा के छात्र विनायक ग्रोवर ने तृतीय स्थान अर्जित किया।
प्रधानाचार्या श्रीमती रंजू मंगल जी ने विजयी विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएंँ देते हुए उन्हें नैतिक मूल्यों से परिपूर्ण जीवन जीने के लिए प्रेरित किया।