भारतीय विद्या मंदिर, ऊधम सिंह नगर में हिंदी भाषा के सम्मान तथा गौरव के प्रतीक दिवस के रूप में प्रत्येक वर्ष की तरह दिनांक 14 सितंबर, 2023 को हिंदी दिवस मनाया गया। इस उपलक्ष में कक्षा पाँचवी से लेकर आठवीं तक के छात्रों ने विभिन्न गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिसमें क्रमशः सुलेख, वर्ग पहेली, नारा लेखन , अनुच्छेद एवं भाषण प्रतियोगिता जैसी गतिविधियाँ सम्मिलित थी। इसके अतिरिक्त प्रातः कालीन सभा में विद्यालय के अध्यापिका श्रीमती शीतल रानी ने अपने वक्तव्य द्वारा हिंदी भाषा के महत्व को उजागर करते हुए अपने विचार सबके समक्ष प्रस्तुत किए। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रंजू मंगल जी ने हिंदी दिवस को मनाने का एकमात्र लक्ष्य विश्व में बोली जाने वाली तीसरी सबसे महत्वपूर्ण हमारी हिंदी भाषा को प्रतिष्ठित स्थान प्रदान करने की प्रेरणा देते हुए सभी को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएंँ दी।