भारतीय विद्या मंदिर, ऊधम सिंह नगर में हिंदी भाषा के सम्मान तथा गौरव के प्रतीक दिवस के रूप में दिनांक 14 सितंबर, 2024 को हिंदी दिवस मनाया गया। इस उपलक्ष पर कक्षा चौथी से लेकर आठवीं तक के छात्रों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। कक्षा चौथी में मात्राएँ लगाकर शब्द निर्माण, कक्षा पांचवी में राष्ट्रीय चिह्नों से संबंधित लिखित गतिविधि, कक्षा छठी में मुहावरों पर आधारित मूक अभिनय, कक्षा सातवीं में बूझो पहेली तथा कक्षा आठवीं में कविता वाचन करवाया गया। इन गतिविधियों का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में हिंदी विषय के प्रति रुचि उत्पन्न करना था। इसके अतिरिक्त विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती वंदना सरीन ने अपने वक्तव्य द्वारा हिंदी भाषा के महत्व को प्रतिपादित किया।विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा गुप्ता जी ने हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएंँ देते हुए सभी को हिंदी भाषा का सम्मान करने का आह़वान किया।