Bhartiya Vidya Mandir School

Bhartiya Vidya Mandir School


Message Board

« Back

​बीवीएम, यूएसएन में मनाया गया विश्व हिंदी दिवस « 10/Jan/2025

भारतीय विद्या मंदिर, ऊधम सिंह नगर में दिनांक 10 जनवरी, 2025 को विश्व हिंदी दिवस मनाया गया। इस उपलक्ष पर विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती वंदना ठाकुर ने अपने वक्तव्य के माध्यम से विश्व हिंदी दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हिंदी भाषा को वह सम्मान वर्तमान समय में नहीं मिल रहा जिसकी वह अधिकारी है इसीलिए   हमारे  पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह जी ने  दिनांक10 जनवरी, 2006 को प्रतिवर्ष भारतवर्ष में विश्व हिंदी दिवस के रूप में बनाए जाने की घोषणा की। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा गुप्ता जी ने सभी को विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि हिंदी एक मधुर, सरस और सरल भाषा है तथा हिंदी भारतीयों की पहचान है इसलिए यह प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य है कि वह हिंदी के प्रचार प्रसार के लिए प्रयासरत रहे।