Bhartiya Vidya Mandir School

Bhartiya Vidya Mandir School


Message Board

« Back

​बीवीएम, यूएससन में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव « 12/Apr/2025

भारतीय विद्या मंदिर, ऊधम सिंह नगर में दिनांक 12 अप्रैल, 2025 को भक्त शिरोमणि श्री हनुमान जी का प्राकट्य उत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया।इस विशेष दिवस पर विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती संगीता थापर ने अपने वक्तव्य के माध्यम से  श्री हनुमान जी के पावन चरित्र का वर्णन करते हुए उनके व्यक्तित्व में निहित बुद्धिमता, विनम्रता और सेवा भाव से सभी को परिचित करवाते हुए कहा कि उनके द्वारा किया गया हर कार्य दृढ़ संकल्प और कठिन परिश्रम का परिणाम था तथा उन्होंने अपने जीवन में अपने इष्ट देव भगवान श्री राम के चरणों में अनन्य भक्ति के साथ हर कार्य में सफलता प्राप्त की। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा गुप्ता जी ने सभी को संकट मोचन श्री हनुमान जी के जन्म उत्सव की हार्दिक शुभकामनाएंँ देते हुए समस्त छात्रों को श्री हनुमान की तरह अपने जीवन में सत्य निष्ठा और धर्म का पालन करके सहर्ष अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए जीवन यापन द्वारा सफलता प्राप्त करने की प्रेरणा दी।