" गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा"
भारतीय विद्या मंदिर उधम सिंह नगर में गुरुओं की पूजनीय भूमिका का सम्मान करते हुए गुरु पूर्णिमा का पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत तिलक समारोह के साथ हुई, जहाँ छात्रों ने अपने शिक्षकों का सम्मान किया और उनके अमूल्य मार्गदर्शन की सराहना की। विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती रेणु बाला (टीजीटी गणित) ने इस पावन दिन के महत्व और छात्रों के जीवन पर गुरुओं के प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए एक प्रेरक भाषण दिया।
प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा गुप्ता जी ने समाज के निर्माण में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका पर ज़ोर दिया और छात्रों को मूल्यों को बनाए रखने तथा अपने गुरुओं का सम्मान करने के लिए लिए प्रोत्साहित किया।