
भारतीय विद्या मंदिर, ऊधम सिंह नगर में दिनांक 14 अगस्त, 2025 को अत्यंत भक्ति तथा आध्यात्मिक उत्साहपूर्ण ढंग से जन्माष्टमी का पावन त्योहार मनाया गया। इस उपलक्ष में सर्वप्रथम पांचवी कक्षा की छात्रा रिद्धिमा ने अपने वक्तव्य के माध्यम से श्री कृष्ण के आध्यात्मिक स्वरूप से सभी को परिचित करवाया । इस विशेष आयोजन में भगवान श्री कृष्ण के जन्म के प्रसंगों पर आधारित एक सुंदर नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई तथा संगीत मंडली द्वारा प्रस्तुत किए गए भजन ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। पांचवी कक्षा की छात्रा उर्वशी की हृदयस्पर्शी कविता प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया । इस आयोजन का मुख्य आकर्षण केंद्र रंग-बिरंगे फूलों द्वारा सुसज्जित श्री कृष्ण का पालना अर्थात झूला रहा । प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा गुप्ता जी ने लड्डू गोपाल को माखन मिश्री का भोग लगाकर भगवान श्री कृष्ण से सभी के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया तथा उन्होंने समस्त विद्यार्थी गणों को संबोधित करते हुए सत्यता और धर्म के शाश्वत संदेश का अनुसरण करते हुए अपना जीवन यापन करने का आवाह्न किया। उत्सव का समापन सकारात्मकता एवं आनंद से परिपूर्ण हरे कृष्ण हरे कृष्ण के मंगलमयी मंत्रों के साथ हुआ।