Bhartiya Vidya Mandir School

Bhartiya Vidya Mandir School


Message Board

« Back

​भारतीय विद्या मंदिर, ऊधम सिंह नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हिंदी दिवस « 14/Sep/2025

 
 देखो समझो बात हमारी, 
 हिंदी भाषा है सबसे प्यारी।

 
14 सितंबर संपूर्ण भारत में हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन हिंदी को राजभाषा का गौरव प्राप्त हुआ था। संपूर्ण देश में  हिंदी के प्रचार-प्रसार हेतु इस दिवस को विद्यालयों में धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिवस के उपलक्ष में भारतीय विद्या मंदिर ऊधम सिंह नगर में विशेष प्रार्थना सभा में आठवीं कक्षा की छात्रा सावी गुप्ता ने अपने वक्तव्य के माध्यम से हिंदी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हिंदी हमें अपनी संस्कृति से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती  है। कक्षा सातवीं की छात्रा वैष्णवी ने कविता वाचन के माध्यम से हिंदी के महत्व को उजागर करती हुई अति सुंदर कविता प्रस्तुत की। कक्षा एक से कक्षा आठ तक सभी कक्षाओं में हिंदी दिवस से संबंधित अनेक गतिविधियाँ करवाई गई। जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। कक्षा एक के विद्यार्थियों ने शब्द बनाओ गतिविधि के माध्यम से अपने हिंदी के ज्ञान में वृद्धि की। कक्षा दूसरी के छात्रों ने नाट्य रूपांतरण गतिविधि में भाग लेकर  हिंदी के ज्ञान में वृद्धि की। कक्षा तीसरी के विद्यार्थियों ने कविता गायन के माध्यम से हिंदी का गौरव बढ़ाया। कक्षा चौथी के विद्यार्थियों ने सुलेख  कक्षा पांचवी के विद्यार्थियों ने चित्र देखकर मुहावरे लिखकर अपनी हिंदी के शब्दकोश को विकसित किया । कक्षा छठी के विद्यार्थियों ने हिंदी वर्णमाला को कलात्मक ढंग से प्रस्तुत किया। कक्षा सातवीं के छात्रों ने हिंदी दिवस पर नारा लिखते हुए जीवन में हिंदी के महत्व को समझा। कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों ने डम शिराज गतिविधि के माध्यम से हिंदी के मनोरंजनपूर्ण स्वरूप को पहचाना। 
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा गुप्ता जी ने हिंदी दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए सभी विद्यार्थियों को हिंदी जैसी मीठी और मधुर भाषा को  दैनिक जीवन में सम्मान पूर्वक प्रयोग करने का आह्वान किया।