Bhartiya Vidya Mandir School

Bhartiya Vidya Mandir School


Message Board

« Back

​बीवीएम, यूएसएन के छात्रों का गायन प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन « 16/Oct/2025


 
भारतीय विद्या मंदिर, ऊधम सिंह नगर के छात्रों ने दिनांक 16 अक्टूबर ,2025 को दिव्यांग केंद्र, ऋषि नगर, लुधियाना में आयोजित गायन प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें  विद्यालय के छात्रों ने हिंदी  तथा संस्कृत गायन प्रतियोगिता में अपनी संगीत कला के उत्कृष्ट प्रदर्शन द्वारा सभी को स्तब्ध कर दिया। इस प्रतियोगिता में कुल पांँच टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें हमारे विद्यालय के छात्रों ने संस्कृत गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान  हासिल करके विद्यालय का नाम रोशन किया। इस संगीत प्रतियोगिता में ओवरआल ट्रॉफी  भी हमारे ही विद्यालय के नाम हुई। प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा गुप्ता जी ने विद्यार्थियों को तथा संगीत विभाग के शिक्षक श्री भरत ठाकुर तथा श्रीमती नंदिनी को इस विशेष उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए  भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ  प्रदान की।