अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड में बीवीएम यूएसएन के छात्रों ने अर्जित किए कई पदक « 30/Jan/2026
हिंदी ओलंपियाड फाऊंडेशन द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड में भारतीय विद्या मंदिर ऊधम सिंह नगर के तीसरी से आठवीं कक्षा तक के उनचास विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह परीक्षा विद्यालय स्तर पर सितंबर महीने में करवाई गई थी। इनमें से पाँच विद्यार्थियों ने विद्यालय स्तर पर स्वर्ण और रजत पदक पर अपने नाम अंकित करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया।
स्वर्ण पदक विजेता विद्यार्थी
1. तनवी कक्षा तृतीय
2. नक्षित कक्षा चौथी
3. सावी गुप्ता कक्षा आठवीं
रजत पदक विजेता विद्यार्थी
1. नायरा कक्षा तृतीय
2. अर्णव कक्षा चौथी
प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा गुप्ता ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए भविष्य में भी ऐसे ही विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।