Bhartiya Vidya Mandir School

Bhartiya Vidya Mandir School


Message Board

« Back

बीवीएम यूएसएन ने गुरु पूर्णिमा पर किया गुरुओं का बखान « 24/Jul/2021

मानव जाति को चारों वेदों का ज्ञान देने वाले महर्षि व्यास को समर्पित गुरु-शिष्य पावन रिश्तों का मंगलकारी दिवस गुरु पूर्णिमा भारतीय विद्या मंदिर ऊधम सिंह नगर में असीम उत्साह के साथ मनाया गया। इस शुभ अवसर पर संगीत शिक्षक भरत एवं अध्यापक समूह द्वारा मधुर भजन के माध्यम से गुरुओं को नमन किया गया। कक्षा आठवीं के विद्यार्थी केशव ने कविता द्वारा गुरुओं को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कक्षा तीसरी से नवरूप एवं कक्षा पांचवी से नव्या द्वारा 'गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु' स्तुति पर आधारित नृत्य नाटिका ने सबको भावविभोर कर दिया। कक्षा नौवीं की छात्रा ताशिका ने गुरु की महिमा का बखान करते हुए अपने वक्तव्य में कहा कि ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म के दाता गुरूओं को भारतीय संस्कृति में ईश्वर से भी ऊंचा स्थान दिया गया है। अखंड सत्य का दर्शन कराने वाले गुरूओं के आशीर्वाद से ही अज्ञानता का अंधकार मिट सकता है। प्रधानाचार्या रंजू मंगल ने इस शुभ अवसर पर विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि ज्ञान के प्रकाश से जीवन का अंधकार दूर करने में सक्षम गुरुओं की शिक्षाओं को जीवन में धारण कर उनके प्रति आभार व्यक्त किया जा सकता है। गुरु के आशीर्वाद से ही सफलता की ऊंचाइयों को प्राप्त करना संभव है।