Bhartiya Vidya Mandir School

Bhartiya Vidya Mandir School


Message Board

« Back

​बीवीएम यूएसएन ने भारत रत्न , अटलजी , की मनाई जयंती « 25/Dec/2021

भारतीय विद्या मंदिर ऊधम सिंह नगर में भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती सुशासन दिवस के रुप में मनाई गई। महान देशभक्त, भारत माता के निष्ठावान सपूत पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को स्मरण करते हुए प्रात:कालीन सभा में अध्यापिका अंजुला ने इस महान नेता के जीवन पर प्रकाश डाला जो न केवल एक प्रतिबद्ध राजनीतिज्ञ थे बल्कि एक सच्चे राजनेता, एक ओजस्वी वक्ता, लेखक और असाधारण प्रतिभा के कवि थे। इस महान कवि की स्मृति को जीवंत रखने हेतु कक्षा छठी से आठवीं के छात्रों *के लिए काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। काव्य गोष्ठी में विद्यार्थियों ने अटल जी कविताओं को अत्यंत मनमोहक ढंग से प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्या रंजू मंगल ने बच्चों की खूबसूरत प्रस्तुति की प्रशंसा करते हुए उन्हें अटल जी के विचारों को अपने जीवन में धारण करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि देश की प्रगति और विकास के लिए  अटल जी की उत्कृष्ट सेवाओं और प्रयासों को भारत हमेशा याद रखेगा।