प्राचीन भारतीय भाषा को बढ़ावा देने और पुनर्जीवित करने के लिए, बीवीएम, यूएसएन ने पूरे उत्साह के साथ संस्कृत दिवस मनाया। संस्कृत सभी भारतीय भाषाओं की जननी है और पूरे भारत में बोली जाने वाली प्राचीन भाषाओं में पहली है। इस भाषा के प्रति बीवीएम के जागरूक विद्यार्थियों ने न केवल संस्कृत के श्लोकों और मंत्रों का पाठ किया और लिखा , बल्कि संस्कृत में एक-दूसरे से बातचीत भी की। अध्यापक श्री सतपाल ने अपने वक्तव्य के माध्यम से इस दिन के महत्व से सभी को अवगत कराया। प्रधानाध्यापक श्रीमती रंजू मंगल ने इसके उपयोग को बढ़ावा देकर संस्कृत भाषा की वैश्विक प्रासंगिकता बढ़ाने पर जोर दिया।