भारत की राजभाषा का दर्जा प्राप्त हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार हेतु 14 सितंबर को मनाए जाने वाले हिंदी दिवस के अवसर पर भारतीय विद्या मंदिर उधम सिंह नगर में विशेष उत्साह दृष्टिगोचर हुआ। अध्यापिका श्रीमती संगीता ने अपने वक्तव्य के माध्यम से 14 सितंबर 1949 को राजभाषा के रूप में स्वीकृत हुई हिंदी को एक वैज्ञानिक भाषा एवं हमारी संस्कृति की पहचान बताया। इस अवसर पर विद्यालय में करवाई गई विभिन्न गतिविधियों के अंतर्गत कक्षा तीसरी ने कविता वाचन और सुलेख, कक्षा चौथी ने शब्द लड़ी, श्रुतलेख और विशेषण गतिविधि में भाग लिया तथा कक्षा पांचवी के छात्र समाचार-पत्र वाचन एवं भाषण प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए। कक्षा छठी ने दिए गए चित्र का वर्णन कहानी रूप में किया। कक्षा सातवीं ने संवाद गतिविधि एवं कक्षा आठवीं ने दोहा गायन तथा पोस्टकार्ड लेखन गतिविधि में पूरे उत्साह से हिस्सा लिया। कक्षा नौवीं और दसवीं ने अपने वक्तव्य विषयों पर बोलते हुए अपने वाचन कौशल का परिचय दिया तथा हिंदी दिवस के महत्व पर लेख लिखे इसके साथ ही विद्यार्थियों ने पर्यायवाची शब्दों को आकर्षक ढंग से लिखा। कक्षा आठवीं की छात्रा तनिषा शर्मा ने अपनी कविता के माध्यम से हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग के लिए सभी को जागरूक किया । प्रधानाचार्यो श्रीमती रंजू मंगल जी ने जन-जन की भाषा हिंदी को अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम बताया और देश की प्रगति के लिए हिंदी के अधिक से अधिक प्रयोग के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया।