असत्य पर सत्य की विजय और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक दुर्गा नवमी और विजयदशमी का त्यौहार भारतीय विद्या मंदिर उधम सिंह नगर में पूरी श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर कक्षा पांचवी की छात्रा नीतिका ने विजयदशमी पर्व पर आधारित एक सुंदर कविता प्रस्तुत की। शिशु वाटिका के छोटे-छोटे भक्तों ने मधुर स्वर में रामायण की चौपाइयों का गायन करते हुए सबको भक्ति भाव से भर दिया अध्यापिका चंद्रप्रभा ने अपने वक्तव्य के माध्यम से दुर्गा नवमी एवं विजयदशमी मनाए जाने के कारण का बखान करते हुए प्रभु से अंतर्निहित बुराइयों से मुक्ति पाने की सद्बुद्धि मांगी। प्रधानाचार्या श्रीमती रंजू मंगल ने सभी को दुर्गा नवमी एवं विजयदशमी की बधाई देते हुए बुराई पर अच्छाई के प्रतीक इस पर्व पर मन में व्याप्त काम, क्रोध, लोभ और अहंकार स्वरूप रावण को मारने की प्रेरणा दी।