राष्ट्रीय एकता, सद्भाव और अखंडता का अनुभव कराने, छात्रों को भारतीय भाषाओं के बारे में जानकारी देने, भारत के बहुभाषावाद को मजबूत करने और विभिन्न भाषाओं के माध्यम से सह-अस्तित्व बनाए रखने हेतु विद्यार्थियों को विभिन्न भारतीय भाषाएँ सीखने के लिए प्रोत्साहित करते हुए भारतीय विद्या मंदिर उधम सिंह नगर में भारतीय भाषा उत्सव मनाया गया। कक्षा तीसरी से आठवीं तक के छात्रों ने अलग-अलग भाषाओं में कविता गायन, भाषण और मुहावरों पर आधारित विभिन्न गतिविधियों में उत्साह पूर्वक भाग लिया। 'मेरी भाषा, मेरे हस्ताक्षर' क्रियाकलाप के अंतर्गत बच्चों ने विभिन्न भाषाओं में अपने नाम लिखें। प्रधानाचार्या श्रीमती रंजू मंगल ने बच्चों को अपनी मातृभाषा में महारत हासिल करने के साथ अन्य भारतीय भाषाओं को सीखने के लिए भी प्रेरित किया।